असतो माँ सद्ग़मय I तमसो माँ ज्योतिर्गमय I
"ज्ञान ही है जो मनुष्य को असत्य से सत्य और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता हैI प्राचीनकाल
की गुरु - शिष्य परंपरा से प्रारंभ होकर आधुनिक समय में ज्ञान (शिक्षा) पाने और देने
के नये-नये तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है I"
सूचना प्रोद्योगिकी के उद्दभव एवं विकास नें संसार भर के ज्ञान को मनुष्य की उंगलियो
पर लाकर रख दिया है, कंप्यूटर रूपी मैजिक बॉक्स में संसार भर के ज्ञान को एक जगह बैठकर
देखा और पढ़ा जा सकता है| इस सूचना प्रोद्योगिकी और कंप्यूटर ने मिलकर पूरे संसार की
पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था को बदल कर रख दिया| आज उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए यह
आवश्यक नहीं है की आप बड़े शहर में ही जाएंI आप भारत के उत्तर प्रदेश के छोटे से जनपद
आज़मगढ़ में रहकर भी एम. बी .ए . और एम . सी . ए . आदि कोर्स करके उच्च शिक्षा ग्रहण
कर सकते है I यह सबकुछ संभव हुआ है, सूचना प्रोद्योगिकी के विकास और कंप्यूटर के आविष्कार
से| भारत जैसे विकासशील देश की एक बहुत बड़ी युवा आबादी है , जो योग्य होते हुए भी
कई व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक कारणों से बड़े शहरों में जाकर मंहगी उच्च शिक्षा
ग्रहण करने में असमर्थ है I
इस बहुत बड़ी आबादी के सपनों और भविष्य को ध्यान में रखकर भारत सरकार और यू.जी.सी.
ने पारम्परिक शिक्षा पद्धत्ति के अलावा दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा आदि को मान्यता
दी ताकि हर वो युवा छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहता है उससे वंचित
न रह पाए I भारत सरकार के इन्ही सपनों और दायित्व को पूरा करने के लिए एक कड़ी के रूप
में 2008 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अपने गृह जनपद आज़मगढ़ में हमने कॉलेज ऑफ एडवांस
स्टडीज नाम का एक आई टी और मैनेजमेंट कॉलेज की स्थापना की ताकि जनपद के छात्र-छात्राओं
को उचित शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जा सके, जिससे आगे चलकर ये छात्र-छात्राएं अपने
जीवन को स्वस्थ,सुन्दर एवं सफल बना सके I
अब तक कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने
दायित्वों का निर्वहन करते हुए हजारों छात्र- छात्राओं को एक सफल और खुशहाल जीवन देने
में कामयाब रहें हैं और आगे भी जनपदवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की शपथ लेते
हैं I
आप का दिन शुभ हो I
धन्यवाद I